वसूली के नाम पर गुंडागर्दी, तीन लोगों पर धारदार हथियारों से हमला, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – वसूली के नाम पर गुंडागर्दी, तीन लोगों पर धारदार हथियारों से हमला, देखें पूरी खबर…

बीकानेर। एक निजी फायनेंस कंपनी के वसूली कार्मिक हथियार लेकर पहुंचे तीन जनों को बुरी तरह पीट दिया है। जिनमें दो गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक निजी फायनेंस कंपनी के वसूली कार्मिकों ने किश्त वसूली के लिए गांव बाना के निकट प्रताप बस्ती निवासी हारून काजी के साथ मारपीट की, और वहां से इसे रेलवे फाटक के पास लेकर आए। यहां हारून व तैयुब व इनके पिता सफी काजी के साथ कर्मियों ने धारदार हथियारों से मारपीट की है। तीनों गंभीर रूप से घायल हुए व मुस्लिम समाज के अनेक मौजिज लोग मौके पर पहुंच गए। यहां से गोल्डन तंवर, आरिफ चुनगर, रमजान बेहलीम ने तीनों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने हारून व उसके पिता सफी काजी को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए है। पुलिस एएसआई ग्यारसीलाल मौके पर पहुंचे व मामले की जांच कर रहें है।