
The Bikaner Times – बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार-पिकअप की भिड़ंत, पति-पत्नी सहित तीन घायल
बीकानेर। चुरू के नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह घटना दूधवाखारा स्टैंड के पास हुई, जब कार चालक ने सड़क पर मौजूद एक बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया और कार पिकअप से जा टकराई।
इस दुर्घटना में कार में सवार पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए। कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य मौजूद थे, जो चूरू से राजगढ़ जा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर अचानक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का उपचार जारी है।