विद्यालय भवन जर्जर, बच्चों की सुरक्षा पर खतरा, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – विद्यालय भवन जर्जर, बच्चों की सुरक्षा पर खतरा, देखें पूरी खबर…

जसरासर, बिदासरिया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरनाथ जी का नाडा का भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। विद्यालय की छत में बड़ी दरारें आ चुकी हैं, और बरसात के मौसम में पानी टपकता है। शिक्षकों के लिए बच्चों को पढ़ाना जोखिमभरा हो गया है।

विद्यालय का भवन 2003 में बना था, लेकिन अब स्थिति यह है कि कहीं-कहीं दीवारें छत से अलग हो रही हैं, चारदीवारी में भी दरारें आ चुकी हैं, और शौचालय पूरी तरह गिर चुका है। जल होद भी कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। अभिभावकों में डर का माहौल है, और वे बच्चों को स्कूल भेजने से हिचकिचा रहे हैं।

प्रधानाध्यापक सरिता ने बताया कि विद्यालय की स्थिति को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को सूचना भेजी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मंगलवार को हुई एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) की बैठक में फिर से इस समस्या को उठाया गया और अधिकारियों को अवगत करवाया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने बताया कि पूरे ब्लॉक के जर्जर विद्यालयों की सूची मुख्य विकास अधिकारी को भेजी जा रही है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ता सोहनलाल मेघवाल ने कहा कि अगर समय रहते विद्यालय भवन का पुनर्निर्माण नहीं किया गया तो भविष्य में होने वाली किसी भी दुर्घटना के लिए शिक्षा विभाग जिम्मेदार होगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नया भवन स्वीकृत करने और निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।