बीकानेर में दो गैंग के गुर्गे अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – बीकानेर में दो गैंग के गुर्गे अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

बीकानेर। पुलिस ने बीकानेर में सक्रिय दो गैंग के दो गुर्गों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पहली गिरफ्तारी रविवार को 8 पीएसडी की रोही से हुई, जहां पुलिस ने विष्णु उर्फ निंजा पुत्र महेंद्र कुमार मेघवाल को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। निंजा बीकानेर की कुख्यात गैंग अनिल ईशरवाल का गुर्गा बताया जा रहा है।

इससे पहले, देर रात पुलिस ने गौतम पुत्र मनीराम मेघवाल को रावलामंडी रीको एरिया से गिरफ्तार किया था। गौतम के पास से भी एक देसी कट्टा बरामद हुआ। वह अटवाल गैंग का सदस्य है। पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस के अनुसार, विष्णु उर्फ निंजा के खिलाफ रावला थाना में जानलेवा हमले और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। उसने रीको एरिया में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश भी की थी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके अन्य आपराधिक संपर्कों का खुलासा हो सके।