
The Bikaner Times – बीकानेर में राज्यपाल और मुख्यमंत्री का दौरा, ट्रैफिक में बदलाव
बीकानेर। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। राज्यपाल महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष विमान से सुबह 10:05 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे कृषि विश्वविद्यालय जाएंगे। किसान सम्मेलन में शामिल होने के बाद दोपहर 12:30 बजे वह नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 12:55 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री की सभा को लेकर जिले के विभिन्न गांवों और तहसीलों से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसी के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। श्रीडूंगरगढ़, नापासर, सेरूणा, नोखा, पांचू और देशनोक से आने वाले लोग बाईपास मार्ग का उपयोग करेंगे। वहीं, कोलायत, बज्जू, छत्तरगढ़, पूगल, खाजूवाला, महाजन और लूणकरणसर से आने वाले लोग अलग-अलग मार्गों से स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 से सभा में प्रवेश करेंगे।
शहर बीकानेर से आने वाले आगंतुकों के लिए विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।