
The Bikaner Times – लोक परिवहन बस में तस्करी का खुलासा, 16 तस्कर गिरफ्तार

लूणकरणसर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक परिवहन बस में सवार 16 तस्करों को डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्करों के पास से कुल 73 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया, जिसे ट्रैवल बैगों में छुपाकर ले जाया जा रहा था।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीकानेर से सूरतगढ़ जाने के लिए कुछ यात्री गंगानगर चौराहे से लोक परिवहन बस में सवार हुए थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बस में नशे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इसके बाद लूणकरणसर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर बस को रोका और तलाशी ली।
7 महिलाएं और 9 पुरुष तस्कर गिरफ्तार
तलाशी के दौरान पुलिस ने 7 महिलाओं और 9 पुरुषों को तस्करी में लिप्त पाया। इनके पास से 73 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया, जिसे ट्रैवल बैगों में छुपाया गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई की अगुवाई में कार्रवाई
इस पूरे अभियान को लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर एक और कड़ा प्रहार हुआ है, जिससे इलाके में नशे की तस्करी पर लगाम कसने की उम्मीद जताई जा रही है।