
The Bikaner Times – गौसेवा का अनूठा प्रयास: टीम बाबू चौधरी ने 10 दिनों में 800 से अधिक बेल्ट गौमाता को बांधे
श्रीडूंगरगढ़: क्षेत्र में गौसेवा के लिए समर्पित टीम बाबू चौधरी गांव अभयसिंहपुरा द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है। टीम ने रात लखासर से सेरूणा तक लगभग 60 से 80 बेल्ट गौमाता को बांधे, ताकि वे सुरक्षित रह सकें। पिछले 10 दिनों में यह संख्या बढ़कर 800 से अधिक हो गई है।
गौमाता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम के सदस्यों ने दिन-रात मेहनत कर यह कार्य पूरा किया। टीम लीडर बाबू चौधरी का कहना है कि उनका उद्देश्य सड़क पर घूमने वाली गायों को सुरक्षित करना है, ताकि वे किसी दुर्घटना का शिकार न हों।
अगर कोई इस अभियान से जुड़ना चाहता है या किसी तरह की सहायता करना चाहता है, तो मोबाइल नंबर: 9784982743 पर संपर्क कर सकता है।
जय श्री राम! जय गौ माता! 🚩

