
The Bikaner Times -कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश के समस्त लोकसभा क्षेत्रों में वॉर रूम का गठन किया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अनुशंषा पर यह नियुक्तियां की गयी है। जिनमें बीकानेर के नेताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। बीकानेर के जिया उर रहमान को श्रीगंगानगर का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं गजेन्द्र सिंह सांखला को नागौर,हेमसिंह शेखावत को जालौर का प्रभार दिया गया है। इसी क्रम में बीकानेर में दो प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है। जिनमें मनीष मक्कासर,लक्ष्मण व्यास का नियुक्त किया गया है।

