
The Bikaner Times – पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को दबोचा, देखें पूरी खबर…
जिले में मादक पदार्थों की धरपकड़ जारी है। जिले के रणजीतपुरा पुलिस थाना की टीम ने अवैध डोडा पोस्त के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया गया है।रणजीतपुरा पुलिस थाना की टीम ने रणजीतपुरा तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी की तलाशी में 1.375 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त डंठल बरामद किया। बरामद माल को मौके से जब्त कर पिकअप सवार साधुराम पुत्र हंसराज निवासी 23 केवाईडी पुलिस थाना खाजुवाला व दिलबागसिंह पुत्र राजसिंह जटसिख निवासी 18 केएनडी पुलिस थाना रावला जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया। पिकअप को भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। मामले में पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।