पुलिस ने 78 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – पुलिस ने 78 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया, देखें पूरी खबर…

हनुमानगढ़: जिले के नोहर क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया। यह कार्यवाही रावतसर क्षेत्र स्थित सीपीएस रिसॉर्ट के पास नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस को देख ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, यह ट्रक पंजाब से शराब लेकर गुजरात की ओर जा रहा था। तलाशी लेने पर ट्रक में विभिन्न ब्रांडों की 980 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 78 लाख रुपए आंकी गई है।

शराब को पंजाब से लाकर हनुमानगढ़ और बीकानेर होते हुए गुजरात भेजा जा रहा था। पुलिस अब फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहन जांच की जा रही है।