
The Bikaner Times – पटवारी भर्ती में आरक्षण व बकाया भत्ते की मांग को लेकर DYFI का प्रदर्शन, देखें पूरी खबर…
बीकानेर, 06 मार्च 2025 – जिला मुख्यालय पर आज डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) की जिला कमेटी बीकानेर ने पटवारी भर्ती में आरक्षण के नियमों के अनुसार वर्गीकरण करने और युवाओं को लंबित भत्तों का तत्काल भुगतान करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
DYFI के तहसील अध्यक्ष निंबाराम डूडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मांग की कि SC, ST और OBC वर्गों के लिए आरक्षण का सही तरीके से क्रियान्वयन किया जाए और सभी पात्र युवाओं को बकाया भत्तों का भुगतान तुरंत किया जाए।
प्रदर्शन में जितेंद्र गोदारा, सलिल खत्री, पवन बेनीवाल, अश्विनी, पुनीत चौधरी, आकाश, अमन द्विप सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने की अपील की, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।