युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, देखें पूरी खबर…

Oplus_131072

The Bikaner Times – युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, देखें पूरी खबर…

बीकानेर जिले के पांचू क्षेत्र में 10 मार्च की शाम एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में 31 वर्षीय हरिकिशन गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के भाई मनोज ने सतूदान, देवूदान, देवकिशन, रविंद्रदान सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

मनोज के अनुसार, उसका भाई हरिकिशन शाम करीब 7:30 बजे घर से दुकान के लिए निकला था, तभी आरोपियों ने रास्ता रोककर लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में हरिकिशन के सिर, मुंह, हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं, आरोपियों ने हरिकिशन की सोने की चेन और सोने की अंगूठी भी लूट ली।

घटना के बाद घायल हरिकिशन को तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।