
The Bikaner Times – युवक का अपहरण कर खेतों में ले जाकर मारपीट, पिस्टल दिखाकर दी धमकी…
नोखा, 11 मार्च – नोखा के भामटसर निवासी गणेशाराम मेघवाल के साथ अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में गणेशाराम ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
गणेशाराम के अनुसार, 9 मार्च को वह अपने घर के बाहर सहीराम मेघवाल के साथ बैठा था, तभी एक बोलेरो गाड़ी वहां आकर रुकी। गाड़ी से मान्याणा निवासी आसुराम, धनाराम पुत्र सुरजाराम, ओमप्रकाश पुत्र धर्माराम, दिनेश पुत्र भंवरलाल और केसरदेसर जाटान निवासी प्रेमकुमार जाट उतरे। आरोपियों ने गणेशाराम को जातिसूचक गालियां दीं और जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश की।
जब सहीराम ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद गणेशाराम को जबरन गाड़ी में डालकर खेतों में ले जाया गया, जहां लाठी से सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि यदि घटना के बारे में किसी को बताया या पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।
रात करीब 10 बजे आरोपियों ने गणेशाराम को घायल अवस्था में गांव की सड़क पर छोड़ दिया। अगले दिन गणेशाराम ने अस्पताल से छुट्टी लेकर अपनी परीक्षा दी और फिर नोखा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।