विवाहिता की मौत पर हंगामा, ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – विवाहिता की मौत पर हंगामा, ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

जिले के सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र की बींझासर गांव की रोही में ढाणी में बने छपरे में 29 वर्षीय विवाहिता के फांसी पर लटके हुए मिलने की घटना में मृतका के पीहर पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार मृतका का पीहर लूणकरणसर है एवं शव को फंदे से उतार कर उन्हें सूचना दी गई थी। शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय रखवाया गया है एवं मंगलवार सुबह मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतका के भाई पवन खाती ने बींझासर निवासी मृतका के पति मुनीराम, देवर लालचंद, ससुर भंवरलाल एवं सास ज्यानीदेवी के खिलाफ दहेज की मांग पर जान से मार देने एवं फंदे पर लटका देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज हत्या की धाराओं में चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज क लिया है। परिवाद में पवन ने पुलिस को बताया कि उसकी बहिन काली एवं मंजू का विवाह वर्ष 2013 में आरोपी मुनीराम एवं लालचंद के साथ हुआ था। तभी से आरोपी कम दहेज का आरोप लगाते हुए तंग परेशान करने लगे एवं इस दौरान मृतका के तीन संताने भी हुई। आरोपियों ने एक मार्च क मृतका काली के साथ मारपीट की एवं खाना नहीं दिया व इस पर मृतका ने दो मार्च को अपने भाई को फोन कर इस संबंध में सूचना भी दी थी। सूचना पर भाई आरोपियों के खेत भी पहुंचा एवं मृतका को अपने साथ पीहर ले जाना चाहा लेकिन आरोपियों ने नहीं भेजा एवं उसके वापस जाने के बाब मृतका काली साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत कुमार करेगें।