करंट से विवाहिता की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पीबीएम मोर्चरी के बाहर दिया धरना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – करंट से विवाहिता की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पीबीएम मोर्चरी के बाहर दिया धरना

बीकानेर। शेरूणा थाना क्षेत्र में गुरुवार को बारिश के दौरान करंट लगने से एक विवाहिता की मौत हो गई, जिसके बाद शुक्रवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए परिजनों ने मृतका के लिए 50 लाख रुपए का मुआवजा और एक परिजन को संविदा नौकरी देने की मांग की है।

धरनारत लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान कई मकानों में करंट दौड़ गया था, जिससे कई महिलाएं इसकी चपेट में आ गई थीं। इनमें एक विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है और हालात को शांतिपूर्ण बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।