क्रिकेट विवाद ने लिया हिंसक मोड़, युवक पर बोलेरो सवार युवकों ने किया हमला, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – क्रिकेट विवाद ने लिया हिंसक मोड़, युवक पर बोलेरो सवार युवकों ने किया हमला, देखें पूरी खबर…

बीकानेर, नोखा।
क्रिकेट खेल के दौरान हुई कहासुनी ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। रासीसर पुरोहितान निवासी एक युवक पर बोलेरो में सवार होकर आए छह लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की चाबी से हमला कर दिया। हमले में युवक के पैर की हड्डी टूट गई। पीड़ित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित मोहित बिश्नोई ने बताया कि 24 जून को उसके और हडमान के परिवार के बच्चों के बीच क्रिकेट खेलते समय विवाद हो गया था। उसी समय हडमान ने धमकी दी थी। घटना वाले दिन मोहित अपने दो साथियों दीपाराम और नरेंद्र के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में हडमान ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया।

कुछ देर बाद बोलेरो में रविंद्र, मोहित, ऋषभ, सुनील और मुकेश रिछपाल मौके पर पहुंचे। सभी के हाथों में लाठियां थीं, जबकि हडमान के पास 3-4 फुट लंबी लोहे की चाबी थी। हडमान ने लोहे की चाबी से मोहित के दाहिने पैर पर वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने लाठियों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा।

मोहित की चीख-पुकार सुनकर दीपाराम और नरेंद्र मदद के लिए पहुंचे, तब तक हमलावर बोलेरो में बैठकर फरार हो गए। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे में पैर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई।

नोखा पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।