
The Bikaner Times – भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी से रिश्वत मांगने पर मचा हड़कंप, जांच शुरू, देखें पूरी खबर…
बीकानेर।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के एसपी से रिश्वत मांगने का मामला सामने आने के बाद बीकानेर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना उस समय की है जब एसीबी एसपी प्रशासन एक निजी कार में सवार होकर बीकानेर से जयपुर जा रहे थे। रास्ते में हल्दीराम प्याऊ के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी को रोका और ड्राइवर को धमकाकर 2000 रुपये की रिश्वत की मांग की।
ड्राइवर ने जब यह बात गाड़ी में बैठे एसपी को बताई, तो उनके निर्देश पर सौदा कम-ज्यादा कर 500 रुपये देकर मामला टाल दिया गया। बाद में यह प्रकरण ट्रैफिक इंचार्ज और फिर एसपी कावेन्द्रसिंह सागर तक पहुंचा, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेडकांस्टेबल कानदान, कांस्टेबल सुनील कुमार, शंकरलाल और मनोज कुमार को लाइनहाजिर कर दिया।
इस मामले की जांच का जिम्मा अब एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी को सौंपा गया है। जांच के दौरान एसीबी एसपी के बयान भी लिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि शुरू में पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन जब मामला मीडिया के जरिए सार्वजनिक हुआ, तो बीकानेर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी।
यह घटना न केवल पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े करती है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यरत अधिकारी से ही रिश्वत मांगने की घटना ने पुलिसिंग सिस्टम की स्थिति पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता जता दी है।