एआई की मदद से छात्रा का पिता के साथ बनाया अश्लील वीडियो, पीड़िता और उसकी मां को दी रेप की धमकी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – एआई की मदद से छात्रा का पिता के साथ बनाया अश्लील वीडियो, पीड़िता और उसकी मां को दी रेप की धमकी…

जयपुर में स्कूली छात्रा और उसके पिता का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से अश्लील वीडियो बनाने का केस सामने आया है। दो आरोपियों में एक स्कूल व दूसरा कॉलेज स्टूडेंट है। आरोपी छात्रा और उसकी मां का रेप करने की भी धमकी दे रहे थे। फेक अकाउंट बनाकर स्टूडेंट को लगातार धमका रहे थे। बेटी के तनाव में देखकर मां ने उसका मोबाइल चेक किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की। इनमें एक नाबालिग है। उसकी मनोवैज्ञानिक स्थिति देखते हुए कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया है। वहीं, दूसरा बालिग आरोपी जेल में है। जयपुर शहर का पॉश इलाका मानसरोवर। यहां के शिप्रापथ थाने में 19 अप्रैल 2025 को एक महिला पॉक्सो और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया है। एफआईआर में महिला ने बताया कि उसकी बेटी 10वीं की स्टूडेंट है। मोबाइल पर ऑनलाइन गेमिंग के दौरान उसकी दोस्ती आरोपी लड़कों से हुई। कुछ समय बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम आईडी और वॉट्सऐप नंबर आपस में शेयर किए। लड़कों ने छात्रा को कई इंस्टाग्राम ग्रुप में ऐड कर लिया। वे सभी ऑनलाइन चैट करने लगे। लाइव चैट के दौरान जम्मू–कश्मीर की एक लड़की से लड़के की कहासुनी हो गई। जिस पर पीड़ित ने लड़की का पक्ष लेते हुए लड़के को तमीज से बात करने की नसीहत दी।

रेप की धमकी देकर मांगे अश्लील फोटो-वीडियोइस पर लड़के ने अन्य साथियों के साथ मिलकर 16 अप्रैल को लड़की से लाइव चैटिंग के दौरान गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। लड़के ने वॉट्सऐप नंबर पर अश्लील मैसेज भी भेजे। लड़के ने लड़की काे रेप करने की धमकी दी और उससे अश्लील फोटो व वीडियो मांगे। लड़के और उसके साथियों ने पीड़ित छात्रा की मां से भी रेप की भी धमकी दी। इससे छात्रा डिप्रेशन में आ गई। उसने स्कूल व कोचिंग जाना भी बंद कर दिया। पीड़ित ने इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक किया तो दूसरे अकाउंट से मैसेज आना शुरू हो गए। पीड़िता को तनाव में देखकर उसकी मां ने कई बार पूछा, लेकिन छात्रा ने जवाब नहीं दिया। जब मां ने उसका मोबाइल फोन चेक किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

एआई से छात्र ने बनाया अश्लील वीडियोआरोपियों ने इंस्टाग्राम से छात्रा के फोटो चोरी कर उसके पिता के साथ एआई से उसके अश्लील वीडियो बनाए। इन्हीं के जरिए वे स्टूडेंट को ब्लैकमेल करने लगे। छात्र ने इसे अपने इंस्टाग्राम रील पर शेयर करते हुए पीड़िता और उसके पिता को टैग करते हुए लिखा कि इस व्यक्ति ने इस लड़की के साथ रेप किया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को ये वीडियो और छात्रों द्वारा भेजे गए आपत्तिजनक मैसेज भी दिखाए। आरोपी अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर छात्रा को परेशान कर रहे थे।