सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

कंटेनर-ट्रेलर टक्कर के बाद आग, 65 लाख की कारें स्वाहा, देखें पूरी खबर…

Oplus_131072

The Bikaner Times – कंटेनर-ट्रेलर टक्कर के बाद आग, 65 लाख की कारें स्वाहा, देखें पूरी खबर…

राजस्थान के पाली में मारुति की स्विफ्ट डिजायर कारों से भरे कंटेनर की ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कंटेनर और ट्रेलर में आग लग गई। दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे। कंटेनर में लोड आठ नई कारें भी जलकर खाक हो गई। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। दोनों वाहनों के ड्राइवरों ने केबिन से कूदकर जान बचाई। हादसा सांडेराव थाना इलाके में नेशनल हाईवे-162 (ब्यावर-पिंडवाड़ा) पर सिंदरू के पास रविवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। कंटेनर में लोड स्विफ्ट कारों की कुल अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई गई है।