
The Bikaner Times – श्मशान भूमि विवाद में सरपंच पुत्र पर जानलेवा हमला, परस्पर मुकदमे दर्ज
बीकानेर। शोभासर ग्राम पंचायत की भरुखीरा गांव के चक 16जेएमडी में श्मशान भूमि की चारदिवारी के विवाद में सरपंच पुत्र को रोककर लाठी-सरियों से जानलेवा हमला किया गया। हमले में घायल सरपंच पुत्र को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरे पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाया है। बीछवाल थाना पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज किए हैं।
शोभासर ग्राम पंचायत सरपंच जंगीरो देवी के पुत्र मीरचंद बाजीगर की ओर से बीछवाल थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि भरुखीरा के 16जेएमडी में श्मशान भूमि के चारों ओर ग्राम पंचायत ने चारदिवारी करवाई गई थी। इससे जमीन पर नाजायज कब्जा करने की नीयत रखने वाले लोग नाराज हो गए और रंजिश रखने लगे। शनिवार को दिन में वह ग्राम पंचायत शोभासर में विकास अधिकारी के पास गया जहां बैठे बंशाराम व प्याराराम ने जान से मारने की धमकी दी। झगड़े की आशंका को देखते हुए वह गांव चला गया और बीछवाल थाना पुलिस को सूचना दे दी थी। बाद में शोभासर से भरुखीरा जा रहा था तो नहर की पुलिया के पास किशनाराम और रोड पर बंशाराम व प्यारालाल खड़े थे। बंशाराम और प्यारालाल ने उसे रोक लिया और जबरन गाड़ी से नीचे उतारकर लाठी-सरिये से जानलेवा हमला कर दिया। ताबड़तोड़ वार करने से उसके सिर व दांये हाथ पर गंभीर चोटें आई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। इत्तला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मीरचंद को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया।
दूसरी ओर, 16जेएमडी निवासी बंशाराम के पुत्र कुलदीप की ओर से बीछवाल थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि फुंफा प्यारालाल ने श्मशान भूमि के संबंध में जानकारी के लिए ग्राम पंचायत शोभासर में आरटीआई लगाई थी। शनिवार को दिन में 12 बजे पिता बंशाराम व प्यारालाल दस्तावेज लेने ग्राम पंचायत शोभासर के लिए निकले तो रास्ते में मीरचंद मिल गया।उसने आरटीआई के बारे में बात की। पिता और फूंफा ने बात करने से मना किया तो उसने प्यारालाल को थप्पड़ मार दिया जिससे विवाद बढ़ गया। इस दौरान मीरचंद के परिवार के सदस्य राजाराम, सुनील, बाहल्दार, मीरचंद का बहनोई वहां आ गए। इन लोगों ने पिता और फूंफा से मारपीट की जिससे दोनों को चोटें आई और अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने परस्पर मुकदमे दर्ज कर लिए जिसकी जांच हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार को सौंपी है।