
The Bikaner Times – कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत, तीन लोग घायल, देखें पूरी खबर…
बीकानेर जिले के नोखा बायपास रोड पर रविवार को एक कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत राजकीय जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान ब्यावर के कुशालपुरा निवासी 54 वर्षीय जगदीश, उनकी 56 वर्षीय पत्नी कंचन, 52 वर्षीय भींवराज और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।