
The Bikaner Times – मंदिर में चोरी: खिड़की तोड़कर दान पेटी ले गए चोर, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित श्री सिद्ध बाबा महादेव आश्रम में अज्ञात चोरों ने मंदिर की खिड़की तोड़कर दान पेटी चोरी कर ली। घटना 15 और 16 मार्च की दरमियानी रात की है।
मंदिर के पुजारी योगेंद्र शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर मंदिर की अर्गला और खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और दान पेटी उठाकर फरार हो गए। घटना के बाद कोटगेट पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों की पहचान के प्रयास कर रही है। इस चोरी की घटना से मंदिर समिति और श्रद्धालुओं में रोष है।