
The Bikaner Times – सड़क हादसे में घायल आर्मी जवान की इलाज के दौरान मौत, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक आर्मी जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी शिवबाड़ी रोड निवासी भवानी सिंह राजपूत (35) पुत्र मदन सिंह, जो भारतीय सेना में कार्यरत थे, 24 फरवरी 2025 को अपनी स्कूटी से ड्यूटी जॉइन करने जा रहे थे। आईटी सर्किल के पास अचानक एक गाय आ जाने के कारण उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है।