पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार

Oplus_131072

The Bikaner Times – पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर नोखा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रासीसर गांव के भारतमाला रोड पर अवैध शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी जब्त की। पुलिस ने मौके से 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने बाड़मेर निवासी रमेश, सुरेश, कैलाश और धोलाराम को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।

नोखा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।