
The Bikaner Times – उधार सामान न देने पर दुकानदार और बेटे से मारपीट, नकदी व जेवर लूटे
बीकानेर। नोखा में उधार सामान देने से मना करने पर कुछ लोगों ने दुकानदार और उसके बेटे के साथ मारपीट कर दी और नकदी व जेवर लूट लिए। पीड़ित मुरलीदास साध ने नोखा थाने में रविवार शाम को मामला दर्ज कराया है। घटना 13 फरवरी 2025 की शाम करीब 7 बजे की है। पारवा निवासी मुरलीदास की मुख्य गेट पर किराना दुकान है। उस समय उनका बेटा गोपीकिशन दुकान पर बैठा था। तभी गांव का करणीसिंह आया और उधार सामान मांगा। मना करने पर वह गाली-गलौज करने लगा और दुकान के काउंटर का शीशा तोड़ दिया।इसके बाद करणीसिंह ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। श्रवण सिंह, हिम्मत सिंह, ऋषिराज सिंह और रविन्द्र सिंह राजपूत समेत दो-तीन अन्य लोग लाठियों से लैस होकर मोटरसाइकिल पर आ गए। सभी ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। डर के मारे गोपीकिशन घर में भाग गया, लेकिन आरोपी पीछे-पीछे घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट करने लगे।जब मुरलीदास ने बीच-बचाव किया तो उन्हें भी नहीं छोड़ा। उन्हें जमीन पर पटककर घसीटा। जाते समय करणीसिंह दुकान के गल्ले से 10,000 रुपए और मुरलीदास के गले से सोने का फूलड़ा तोड़कर ले गया। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो रास्ते में मार डालेंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।