
The Bikaner Times -नोखा में जल जीवन मिशन पर कार्य कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक नोखा के अणखीसर में चल रहे जल जीवन मिशन के टंकी निर्माण के कार्य पर कार्यरत था। इस दौरान टंकी पर सरिया से कार्य कर रहा था और 11 केवी की लाईन की चपेट में आ गया। जिस कारण चेनासर सथेरण निवासी शंकरलाल जाट(30) की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वहां मौजूद अन्य व्यक्ति उसे बागड़ी अस्पताल लेकर आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। शव को बागड़ी रैफरल अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल में इक_ा हो गए। आरएलपी नागौर के जिला अध्यक्ष हनुमान भाखर, नोखा तहसील अध्यक्ष तुलसीराम डूडी, सोमलसर के लिच्छूराम, श्रवण मेघवाल, सतेरण सरपंच रामस्वरूप सरपंच, मकोड़ी सरपंच भंवर जांगू, नेनूराम, मगनाराम केड़ली, किसान यूनियन के अध्यक्ष रामरतन जाखड़ ने प्रशासन से वार्ता की और मृतक के परिजनों को विशेष आर्थिक सहायता पैकेज दिलाने और ओम इन्फ्रा कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। नोखा एसडीएम भवानी सिंह इंदा और नोखा सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़ के साथ जलदाय विभाग के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। परिजनों और जनप्रतिनिधियों ने नोखा एसडीएम को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने ओम इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की लापरवाही से मजदूर की मौत होने की बात कहीं ज्ञापन में बताया कि मृतक शंकरराम गरीब मजदूर व्यक्ति था, जिसके दो लड़कियां और एक लडक़ा है। मृतक के वृद्ध माता-पिता है। परिवार में अन्य कोई व्यक्ति कमाने वाला नहीं है। इस दौरान परिजनों और जनप्रतिनिधियों ने आश्रितों को 50 लाख रुपए देने, लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार करने, प्रोजेक्ट पर कार्यरत मजदूरों को सैफ्टी उपकरण उपलब्ध करवाने और कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मामले में दुख जताया है।