
The Bikaner Times -सोशल मीडिया आए दिन किसी न किसी की जिंदगी खराब कर रहा है । ऐसे ही एक मामले में राजस्थान के फलोदी में अनामिका बिश्नोई हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी पति महिराम को वारदात के 30 घंटे के भीतर ही गिरफ्त में ले लिया। लेकिन पूछताछ में जब महिराम ने हत्या की वारदात का कारण बताया तो सभी दंग रह गए। पति-पत्नी के बीच मनमुटाव का कारण दरअसल, पत्नी का अत्यधिक सोशल मीडिया में सक्रीय रहना सामने आया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी पति महिराम पुत्र गोपीराम बिश्नोई व पत्नी अनामिका के बीच पिछले लगभग 5 साल से मनमुटाव चल रहा था। अनामिका के इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण दूरियां बढ़ती और आखिर में उसने अपनी बसंत्री को उसकी दुकान पर जाकर ली मार हत्या कर दी।