
The Bikaner Times – खेत जा रही महिला से बीच रास्ते छेड़छाड़, वीडियो बनाकर दी धमकी, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। जिले के कालू थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ रास्ते में छेड़छाड़ और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला खेत जा रही थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे जबरन रोक लिया और शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया।
पीड़िता ने कालू थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना 24 जून 2025 की सुबह करीब 10 बजे की है। वह घर से खेत की ओर जा रही थी, तभी खारी गांव निवासी ओमप्रकाश और छोटूराम नामक युवक बाइक पर आए और रास्ते में रोककर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगे।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने उसे जबरन बाइक पर बैठने का दबाव बनाया और विरोध करने पर छेड़छाड़ करते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद दोनों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। महिला के इंकार करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है और स्थानीय लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।