
The Bikaner Times – अज्ञात जंगली जानवर का कहर, चार लोग घायल, देखें पूरी खबर...
बीकानेर जिले के खाजूवाला के दन्तोर क्षेत्र में बीती रात एक अज्ञात जंगली जानवर के हमले से दहशत का माहौल बन गया है। 19 BLD और दन्तोर मार्केट इलाके में एक ही रात में चार लोगों पर हुए हमले ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। घायलों में दो युवक, एक महिला और एक बालिका शामिल हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमले में महिला के चेहरे और मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं, वहीं एक युवक का कान जानवर ने काट लिया। गंभीर रूप से घायल महिला और बालिका को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य दो घायलों का प्राथमिक उपचार दन्तोर में किया गया।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में डर का माहौल है और लोगों ने रात्रि में बाहर निकलना बंद कर दिया है। हमलावर जानवर की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, जिससे लोगों की चिंता और अधिक बढ़ गई है।
कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह जानवर तेंदुआ या लकड़बग्घा हो सकता है, जबकि कुछ लोग इसे किसी नई शिकारी प्रजाति का मान रहे हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और जानवर की पहचान व पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की अपील की है।