राजस्थान में 20 लाख घरों में लगेंगे फ्री स्मार्ट मीटर, सरकार देगी सब्सिडी, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – राजस्थान में 20 लाख घरों में लगेंगे फ्री स्मार्ट मीटर, सरकार देगी सब्सिडी, देखें पूरी खबर…

जयपुर। राजस्थान सरकार ने मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। अब इस योजना में स्मार्ट मीटर भी मुफ्त दिया जाएगा। उपभोक्ताओं से पहले प्रस्तावित ₹75 प्रति माह मीटर शुल्क नहीं वसूला जाएगा। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद वित्त विभाग ने इस निर्णय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इससे राज्य के 1.04 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं में से प्रारंभिक चरण में 20 लाख को स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

इस कदम से उपभोक्ताओं के लगभग ₹540 करोड़ रुपए बचेंगे। पहले योजना के तहत तीन वर्षों तक प्रत्येक उपभोक्ता से ₹75 प्रति माह वसूला जाना तय था, लेकिन अब यह राशि राज्य सरकार वहन करेगी और डिस्कॉम्स को भुगतान किया जाएगा।

योजना का क्रियान्वयन जल्द
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि सरकार की मंशा है कि उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना का पूरा लाभ मिले। इसी वजह से स्मार्ट मीटर शुल्क माफ करने का निर्णय लिया गया है। योजना जल्द ही लागू की जाएगी।

क्या है नया फॉर्मूला?
नई योजना के तहत हर घरेलू उपभोक्ता को 1.1 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल उपलब्ध कराया जाएगा। इसका खर्च राज्य सरकार डिस्कॉम्स को सब्सिडी के रूप में देगी। इससे उपभोक्ता हर महीने लगभग 150 यूनिट बिजली खुद उत्पन्न कर सकेंगे, जो उन्हें मुफ्त में मिलेगी। यह योजना चरणबद्ध रूप से मार्च 2028 तक लागू होगी। तब तक जो उपभोक्ता इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें पुरानी सब्सिडी योजना का लाभ मिलता रहेगा।

फिलहाल गाइडलाइन का इंतज़ार
हालांकि राज्य सरकार ने 27 मार्च को इस योजना का फॉर्मूला जारी कर दिया था, लेकिन ऊर्जा विभाग अभी तक इसकी गाइडलाइन लागू नहीं कर पाया है। आदेश जारी होते ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।