ढाई वर्ष के मासूम को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नौंचा,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – नगर निगम की बड़ी लापरवाही से आज ढाई वर्ष के मासूम को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से नौंच डाला। बच्चे को जगह जगह से काट खाया। हैरान करने वाली यह खबर बीकानेर आर्मी केंट से सामने आई है। जहां केंट के एक क्वाटर के बाहर खेल रहे ढाई वर्ष के एक बच्चे को आवारा कुत्ते ने अपना शिकार बनाया।

घर के बाहर खेल रहे महितोश पुत्र ज्योति प्रकाश को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह काट खाया। कुत्ते के काटने की वजह से उसके सर,पेट, पांव में गंभीर घाव हो गए।इस दौरान आसपास मौजूद जवानों ने बच्चे को कुत्तों के चुंगल से बचाया।

परिवार वाले बच्चे को लेकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए। जहां गंभीर रूप जख्मी ढाई वर्षीय महितोश को रेड एरिया में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।