
The Bikaner Times – हाईवे पर ट्रेलर-टेंपो टक्कर, पांच की मौत, आठ घायल, देखें पूरी खबर…
उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर का ब्रेक फेल होने से चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और पीछे से टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की है।