सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

दर्दनाक हादसा: कुंड में गिरने से 17 वर्षीय बालिका की मौत

The Bikaner Times – दर्दनाक हादसा: कुंड में गिरने से 17 वर्षीय बालिका की मौत

बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के धोलेरा गांव में 10 जनवरी को एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, निरमा कंवर नामक किशोरी घर पर गायों को पानी पिलाने के लिए कुंड से पानी निकाल रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका के ताऊ विजय सिंह ने जामसर थाने में घटना की सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि निरमा रोजाना की तरह गायों को पानी पिला रही थी, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से यह दुखद हादसा हो गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। गांव में इस हादसे से शोक की लहर है।