
The Bikaner Times -श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही शिक्षिका को जबरन रोकना, उसके स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा करना, उसका दुपट्टा खींचकर बेईज्जत करना और चाकू दिखाकर विवाह नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिक्षिका ने पुलिस थाने पहुंचकर युवक पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिक्षिका ने बताया कि 12 जुलाई को सुबह स्कूल जाते समय घूमचक्कर पर एसबीआई बैंक के पास पहुंची तो आरोपी ने जबरदस्ती रास्ता रोकने का प्रयास किया और उससे बात करने के लिए धमकाया। तभी स्टाफ की गाड़ी अपने पर वह स्कूली चली गई .