ताले तोड़कर गहने और रुपए ले गए चोर, परिवार में पहले भी 30 लाख की चोरी, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – ताले तोड़कर गहने और रुपए ले गए चोर, परिवार में पहले भी 30 लाख की चोरी, देखें पूरी खबर

चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गुसाईसर गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर कमरों के ताले तोड़कर हजारों रुपए की नकदी और गहने चोरी कर लिए। घटना की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गुसाईसर निवासी गोमाराम जाट और उसकी पत्नी शनिवार रात एक कमरे में कूलर चलाकर सो रहे थे। पुत्रवधु दूसरे कमरे में सो रही थी। शनिवार रात चोरों ने घर में घुसकर कमरों के ताले तोड़कर उसमें रखे 43 हजार 750 रुपए और करीब 30 हजार रुपए की लागत के गहने चोरी कर लिए। घटना का पता सुबह जागने पर चला। चोर एक बक्से को घर के पीछे स्थित खेतों में ले गए, जहां पर उसका ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर लिया।

चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस थाने के एसआई देवी सहाय टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली। 2017 में इस परिवार में करीब 30 लाख रुपए का सामान की चोरी हुआ था। जिसका आज तक पर्दाफाश नहीं हुआ।