
The Bikaner Times -कैंपर गाड़ी में सवार होकर युवकों ने पहले कुछ लोगों के साथ मारपीट की और उसके बाद एक युवक को कैंपर गाड़ी में डाल अगवा कर ले गए। जहां उस युवक के साथ पहले मारपीट की जाती है और उसके बाद उसे जोड़बीड़ में फेंक दिया जाता है। यह घटना आज गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के अनुसार एक गाड़ी में आये युवकों ने चौधरी कॉलोनी में कुछ लोगों के साथ मारपीट की। मारपीट करने के बाद ये लोग एक युवक को अपनी गाड़ी में डालकर सूनसान जगह पर ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की और घायल अवस्था में उसे जोहबीड़ में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवायी। फिलहाल मारपीट में घायल युवक का ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस भी घायल के पर्चा बयान लेने पहुंची हुई है। पर्चा बयान के बाद ही पता चलेगा कि मारपीट करने वाले बदमाश कौन थे और क्यों मारपीट की वजह क्या थी। घायल का नाम लालचंद तर्ड है।