
The Bikaner Times –मार्च के पहले दिन से मौसम करवट बदलेगा। नया विक्षोभ शुक्रवार को दस्तक देगा। तेज हवाओं के साथ दो दिन बादल छाए रह सकते हैं। बूंदाबांदी भी हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने पहले अचानक से तापमान कम होने के संकेत दिए थे मगर शुक्रवार को संशोधन करते हुए हल्की सर्दी ही बढ़ने की बात कही है।
दरअसल 26 फरवरी को एक विक्षोभ आया था। उसमें सिर्फ एक दिन बादल छाए
रहे। बूंदाबांदी हुई, लेकिन तापमान पर ज्यादा असर नहीं हुआ। एक मार्च को फिर से नया विक्षोभ आ रहा। ये दो मार्च तक रहेगा।
तीन दिन पहले मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा था कि विक्षोभ के बाद रात का पारा अचानक से कम होग। 8 डिग्री से भी नीचे जा सकता है मगर शुक्रवार को वापस पूर्वानुमान जारी किया। उसमें कहा कि रात का पारा अब 12 डिग्री तक ही जाएगा। यानी ज्यादा सर्दी नहीं बढ़ेगी। इससे संकेत मिल रहे हैं कि बारिश भी तेज नहीं होगी। हल्की
बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 4 मार्च तक विक्षोभ का प्रभाव हवा और तापमान पर रहेगा, लेकिन उसके बाद पारा फिर से बढ़ना शुरू होगा। दिन के तापमान में भी ज्यादा असर नहीं होगा। इससे संकेत मिल रहे कि विक्षोभ का असर बीकानेर में कम होने के आसार हैं। इस बीच गुरुवार को सुबह से तेज धूप निकली। इसलिए दिन का पारा 29.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि बीती रात का न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया।