
The Bikaner Times – बुजुर्ग ने हाथ की नसें काटने के बाद पानी की कुंडी में कूदकर दी जान
बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने पहले अपने हाथ की नसें काटीं और फिर पानी की कुंडी में कूदकर जान दे दी। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बेटे सोमिल पालीवाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता श्रवण कुमार पालीवाल ने अपने हाथ की नसें काट ली थीं। इसके बाद वे पानी की कुंडी में कूद गए, जहां उनका मुंह फंस गया। इस दौरान उनकी माता ने पड़ोसियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।