fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

ढाणी में लगी अचानक आग,लाखों की नगदी सहित,कई पशु जिंदा जले,देखें श्रीडूंगरगढ़ के गांव की खबर

The Bikaner Times -ढाणी में लगी अचानक आग,लाखों की नगदी सहित,कई पशु जिंदा जले,देखें श्रीडूंगरगढ़ के गांव की खबर

धीरदेसर चोटियान की रोही में किसान भागूराम पुत्र रूघाराम मेघवाल के मकान में गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। किसान का परिवार पास के खेत में जौ कटाई करने गया हुआ था और जब उन्होंने अपनी ढाणी में आग की लपटें उठती देखीं तो वे सभी ढाणी की ओर भागे। जब किसान व मजदूर ढाणी में पहुंचे तो ढाणी में बनी तीनों झोपड़ियों में आग लग गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच बकरियों के अलावा एक छोटी भैंस भी जिंदा जल गयी. दो भैंस और दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए।

बुधवार को ही भागुराम ने फसल बेचकर और श्रमिकों को नकद देने के लिए दूसरों से रुपए उधार लिये थे। उन्होंने अपनी ढाणी में करीब 2 लाख रुपये की नकदी रखी थी, जो आज जल गयी। इस आग में गृहिणी के सोने-चांदी के गहने, कपड़े, 10 बिस्तर, 20 पाइप, घर का सारा सामान और 100 क्विंटल चारा जलकर राख हो गया। पास के कुएं से पानी चलाकर आग बुझाई गई।

मौके पर सरपंच रामचन्द्र चोटिया भी पहुंचे। सरपंच ने कहा कि पटवारी को सूचित कर दिया गया है और प्रशासन से गरीब परिवार की मदद करने का अनुरोध किया है. ताकि परिवार को कुछ राहत मिल सके. मौके पर कई ग्रामीण जुटे हुए हैं और पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.