
The Bikaner Times -बीकानेर से जोधपुर जा रही थी कार, पुलिस ने रोक तलाशी ली तो मिली लाखों की चांदी नागौर। विधानसभा चुनावों को लेकर नागौर पुलिस लगातार हाइवे से गुजरने वाली प्रत्येक गाड़ी की कड़ी निगरानी के साथ जांच कर रही है। ऐसे में खींवसर के लालावस फाँटे पर खींवसर पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी में एक कार की तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में चाँदी जब्त की गई। सीआई सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान एक कार को रुकवाकर चेकिंग की गई तो कार के अंदर बड़ी मात्रा में चाँदी के बने आईटम मिले जिनके बारे में कार में सवार दोनों व्यक्तियों से चाँदी के आईटमों के बिल के बारे में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चाँदी के आईटमो को जब्त कर थाने लाया गया। जिनका वजन करने पर 82.170 किलोग्राम और बाजार में जब्त चाँदी की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि नाकेबंदी में बीकानेर से जोधपुर की तरफ से जा रही एक कार की रुकवाया गया जिसमे बड़ी मात्रा में चाँदी से बने आईटम मिले जिनके बारे में कार चालक मौतीचौक जोधपुर निवासी सोनू पुत्र जगदीश सोनी व साथ में बैठे सौरभ पुत्र जगदीश सोनी मोतीचौक जाटावास जोधपुर निवासी बताया। इनके चाँदी के संबधित दस्तावेज माँगने पर संतोष जनक जवाब नहीं देने पर कार सहित दोनों को थाने लाया गया और चाँदी को जब्त कर जाँच शुरू की गई।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।
हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL