
The Bikaner Times – जिम में सनसनीखेज वारदात: युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर 23.60 लाख रुपये हड़पे
बीकानेर। पवनपुरी इलाके में एक फिटनेस जिम से जुड़ा शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। एक युवती ने आरोप लगाया है कि जिम ट्रेनर और उसके दोस्त ने उसे ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म किया और कुल 23 लाख 60 हजार रुपये भी हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता किंग कॉग फिटनेस सेंटर में एक्सरसाइज के लिए जाती थी, जो बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे स्थित है। आरोप है कि जिम ट्रेनर रणवीरसिंह और उसके दोस्त लक्की उर्फ लोकेश ने टॉयलेट में युवती की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इन क्लिप्स को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दोनों ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि ट्रेनर रणवीर उसे बार-बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर दुष्कर्म करता रहा, जबकि लक्की बाहर निगरानी करता और वीडियो बनाता था। डर के मारे युवती ने पिता और भाई की जानकारी के बिना घर से रुपए चुराकर आरोपियों को देना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कुल 23.60 लाख रुपए हड़प लिए, जिसमें से करीब 2.5 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए दिए गए। बताया गया कि रणवीर ने ब्लैकमेल कर उस रकम से कार भी खरीद ली, जिसकी किश्तें भी पीड़िता से ही भरवाई गईं।
घटना का एक और दर्दनाक पहलू यह है कि 2 फरवरी 2025 को आरोपी रणवीर ने युवती को बीकानेर नर्सिंग होम के पास बुलाकर होटल ले गया, जहां उसने फिर से दुष्कर्म किया। मानसिक और शारीरिक शोषण से परेशान होकर युवती ने अंततः परिजनों को सारी घटना बताई, जिसके बाद व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एसएचओ सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में जांच जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह मामला न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि जिम जैसे सार्वजनिक स्थानों में निगरानी और नियमन की जरूरत को भी उजागर करता है।