सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

बीकानेर में आज कोरोना विस्फोट देखे कहा कितने पॉजीटिव

Thebikanertimes:-बीकानेर में आज कोरोना का विस्फोट हुआ है। जहां एक साथ 32 लोग कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जिले में कुल 278 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो चुके हैं जिसमें 165 एक्टिव केस है।

आज बीकानेर में इन क्षेत्रों से मिले पॉजिटिव

मरूधरा नगर, वल्लभ गार्डन,हैड पोस्ट ऑफिस के पीछे, करणी नगर, गोपेश्वर बस्ती, व्यास कॉलोनी, नोखा रोड़, सुराणा हॉस्पीटल के पास, पटेल नगर, रामपुरा बस्ती, फुलासर कोलायत, सादुलगंज, नागरिक सेवा समिति के पास, चौपड़ा कटला, लूणकरणसर, मुक्ताप्रसाद, जोशीयों की गली, मेघासर नोखा, चानी, चुंगी चौकी, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, रामपुरा, देशनोक, आरडी 888 क्षेत्रों से मिले है।