
The Bikaner Times – करणी माता के मंदिर के विकास के लिए 15 करोड़ रूपए स्वीकृत, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यटन क्षेत्र में अवसरंचना विकास को समर्पित स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजना के तहत 52 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास/ लॉन्चिंग गुरुवार को श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में केंद्रीकृत वर्चुअल माध्यम से किया गया। प्रसाद योजनांतर्गत देशनोक के विश्वविख्यात श्री करणी माता मंदिर को भी शामिल किया गया है।
इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने यहां 15 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लॉन्चिंग वर्चुअल प्रसारण समारोह के दौरान किया गया। मंदिर परिसर के बाहर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत एवं कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी रहे। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वीसी के माध्यम से जुड़े।