नए साल पर कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में की कटौती, देखें पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – नए साल पर कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में की कटौती, देखें पूरी खबर…

नया साल 2025 की शुरूआत में कॉमर्शियल एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए मामूली राहत की खबर है। तेल-गैस कंपनियों ने बीती रात एलपीजी कीमतों का रिव्यू करने के बाद कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर पर राजस्थान में 14.50 रुपए की कटौती की है। इससे पहले साल 2024 के आखिरी माह यानी दिसंबर में कीमतें बढ़ाई थी।राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अनुसार कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट में आज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 14.50 रुपए कम किए हैं। इस कटौती के बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1846 रुपए की जगह 1831.50 रुपए में मिलेगा। इससे पहले कंपनियों ने दिसंबर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 16.50 रुपए बढ़ाए थे। जबकि नवंबर में 62 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा। वहीं राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्जवला कनेक्शधारियों को रियायती दर पर 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं।