बीकानेर में जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा, 13 गिरफ्तार, 30 हजार रुपये जब्त देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times:- पिछले काफी लंबे समय से शहर में जुआरियों की भरमार सी है हर गली मौहल्ले में सडक़ों पर दिनभर जुए खेलते लोग नजर आते है लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर हो रहे थे। इस पर एसपी तेजस्वनी गौतम के आदेशों पर एक स्पेशल टीम बनाकर कोतवाली थाना पुलिस ने सार्दुल स्कूल के सामने कमला मार्केट पर अचानक दबिश दी तो पुलिस चौंक गई। मौके पर एक दर्जन से अधिक जुआरी रुपये पर दावे लगा रहे थे। मौके पर हजारों रूपये के दाव लगा रहे तेरह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब तीस हजार रूपये नगदी बरामद की। जानकारी के अनुसार मार्केट में शनिवार की देर शाम पुलिस की सर्जिकल अंदाज में हुई इस कार्यवाही से जुआरियों में हडकंप सा मच गया। पुलिस ने पूरी प्लानिंग से मार्केट की घेराबंदी कर कार्यवाही को अंजाम दिया जिससे जुआरियों को भागने का मौका ही नहीं मिला।एसएचओ कोतवाली परमेश्वर सुथार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम के जरिये सूचना मिली थी कि कमला मार्केट की एक दुकान में जुएबाजी का ठिकाना चल रह रहा है। सूचना का सत्यापन करने के बाद पुलिस देकर मौके पर जुआ खेल रहे अशोक कुमार,आजाद अली, अब्दूल हमीद, अहसान अली, रोशन अली, सत्यनारायण, लालचंद, अजमल, मासूम, मंजूर अली, हमीद, बबलू और साबीर को गिरफ्त में लेकर उनके कब्जे से तीस हजार नगदी और जुएबाजी में प्रयुक्त ताश की गड्डिया बरामद कर आरोपियों के खिलाफ जुआ निरोधक एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की। एसएचओ ने बताया कि इलाके में जुआरियों और सट्टोरियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।