दो बाइक चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – बाइक चोरी की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसके खिलाफ पुलिस भी सक्रिय हुई है।शहर के मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो नाबालिग को निरूद्व किया है। इन्होंने अलग अलग थाना इलाकों से पांच मोटरसाइकिलें चोरी की। जो पुलिस टीम ने बरामद की है।

थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभिषेक विश्वकर्मा ने चार मार्च को एक मामला दर्ज करवाया था। जिसमें अपनी मोटरसाइकिल जाट धर्मशाला के आगे से गायब होने की बात कही। जिसके बाद पुलिस दल का गठन कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद पुलिस ने दो नाबालिगों को डिटेन कर अनुसंधान किया। जिन्होंने शहर,नाल व आसपास के इलाकों से कुल पांच मोटरसाइकिल चोरी करना कबूला।