कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -बीछवाल थाना इलाके में शुक्रवार को एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो जने घायल हो गए। इस संबंध में खारा निवासी महेन्द्र भाट की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज किया गया है। बीछवाल पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि वह बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में काम करता है। शुक्रवार सुबह वह साढ़े आठ बजे काम पर आने के लिए बाइक से रवाना हुआ। नगासर निवासी पृथ्वी नायक एवं नानूराम भाट हुसंगसर से बाइक पर बैठ कर बीकानेर के लिए रवाना हुए। सवा नौ बजे आर्मी गेट से थोड़ा आगे निकले ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों उछल कर दूर जा गिरे। हादसे के बाद चालक कार को छोड़ कर भाग गया। राहगीरों ने तीनों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां नानूराम की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL