
The Bikaner Times – राजस्थानी सिखवाल समाज द्वारा श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद का किया गया स्वागत, देखें पूरी खबर
मई 10 श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत का राजस्थानी सिखवाल समाज द्वारा हैदराबाद पंचायती बाड़ा में किया स्वागत ।
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के हैदराबाद पहुंचने पर सिखवाल समाज के तमाम कार्यकर्ताओं ने साफा, माला, सोल उड़ा कर स्वागत किया भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया.
स्वागत समारोह में सम्मिलित भगवान दास जी सिखवाल, मुरली सिखवाल, सत्यनारायण सिखवाल, सुनील कुमार सिखवाल वल्लभ राज सिखवाल तोलाराम सिखवाल कन्हैया लाल सिखवाल, किशोर सिखवाल वासुदेव सिखवाल, सुरेंद्र सिखवाल गोविंद सिखवाल किशन सिखवाल देवरत्न सिखवाल आदि सिखवाल बंधु सम्लित रहे।