मौसम विभाग का अलर्ट, 14 मई तक रहेगा असर देखें पूरी खबर

The Bikaner Times:- उत्तर भारत के राज्यों में मौसम तेज़ी से बदला है। बारिश व तेज़ अंधड़ का दौर जारी है। दिल्ली में नुकसान हुआ है। राजस्थान के कई जिले बारिश से भीगे है। मौसम केन्द्र के अनुसार आंधी बारिश की गतिविधियां 12-14 मई को भी जारी रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जाएगा। पिछले 24 घंटे में शहरों का तापमान 41 डिग्री से कम दर्ज किया गया। बारां, जयपुर, दौसा, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में में कहीं-कहीं पर धूल भरी आंधी तेज सतही हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।