सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

विवाहिता की हत्या कर जलाया, जेठानी और प्रेमी गिरफ्तार, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – विवाहिता की हत्या कर जलाया, जेठानी और प्रेमी गिरफ्तार, देखें पूरी खबर…

बीकानेर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के एकता नगर में 7 मार्च को हुई एक जघन्य हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतका की जेठानी सुमन और उसके प्रेमी गोपाल को गिरफ्तार किया है।

हत्या की पूरी साजिश:
एसपी कावेंद्र सागर ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि मनीषा नामक विवाहिता की हत्या उसकी ही जेठानी सुमन ने अपने प्रेमी गोपाल के साथ मिलकर की थी। मनीषा उनके अवैध संबंधों के बारे में जानती थी, जिससे सुमन को डर था कि कहीं वह परिवारवालों को न बता दे। इसी डर के चलते सुमन और गोपाल ने उसे मौत के घाट उतारने की साजिश रची।

7 मार्च को सुबह करीब 11:00 बजे गोपाल ने मनीषा के सिर पर तीन बार हथौड़े से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव को जला दिया गया।

200 पुलिसकर्मियों की टीम ने सुलझाया केस
हत्या का पता चलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया, जिसमें 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। जांच में साइबर सेल की भी मदद ली गई। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को हत्यारों का सुराग मिला और अंततः सुमन और गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की कार्रवाई जारी
प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, मुक्ता प्रसाद थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह और साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव भी मौजूद रहे। पुलिस अब इस मामले में और गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्यारों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

बीकानेर में बढ़ते अपराधों को लेकर आमजन में भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।